रायपुर@ छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा और औद्योगिक हब

Share

छत्तीसगढ़ में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रूप…
इन सेक्टरों पर होगा फोकस, सीएम साय से मिले चेयरमैन
अडानी ग्रूप 60 हजार करोड़ का करेगा निवेश
गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की मीटिंग…
अगले चार वर्षों में सीएसआर से 10 हजार करोड़ का निवेश…
रायपुर,12 जनवरी 2025 (ए)।
अडानी ग्रूूप छत्तीसगढ़ में बड़ा निवेश करने जा रहा है। रविवार को गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान अडानी को स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित शाल और नंदी भेंटकर कर छत्तीसगढ़ में उनका स्वागत किया। अडानी ग्रूप छत्तीसगढ़ में ऊर्जा और सीमेंट के क्षेत्र में 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि निवेश करने की घोषणा की है।
कई क्षेत्रों में होगा निवेश
गौतम अडानी ने कहा-छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अडानी समूह अपने पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता में
6,120 मेगावाट की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होगी। अडानी समूह राज्य में सीमेंट प्लांट्स के विकास और विस्तार के लिए भी 5,000 करोड़ का निवेश करेगा। यह कदम राज्य के औद्योगिक विकास को मजबूती देगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।
चार सालों में 10 हजार करोड़ का निवेश
इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़
के विकास के लिए अडानी समूह 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। सीएम से चर्चा के दौरान अडानी ने कहा कि अडानी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अगले चार वर्षों में 10 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह पहल राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
मुख्यमंत्री ने की
पहल की सराहना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अडानी समूह के इस पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि यह निवेश न केवल छत्तीसगढ़ की आर्थिक और औद्योगिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा, बल्कि इसे देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
घोषणा करने की जरुरत क्यों
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अडानी की घोषणा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ उनका है। लोहा खदान, पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट सब कुछ तो पहले ही अडानी के हवाले कर दिया है। अडानी के बिना घोषणा किए सब कुछ हो रहा है तो उन्हें घोषणा करने की क्या आवश्यकता है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply