कोलकाता@ कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बॉडी पर मिला 4 लोगों का डीएनए

Share


वकील बोले सीबीआईने फिंगरप्रिंट तक मैच नहीं किए…
कोलकाता,12 जनवरी 2025 (ए)।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर का केस फिर उलझ गया है। अब सीएफ एसएल की रिपोर्ट से पता चला है कि ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी पर कई लोगों काडीएनए मिला है। इनमें एक महिला भी हो सकती है।
ट्रेनी डॉक्टर की डेडबॉडी हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में मिली थी।
सीएफ एसएल रिपोर्ट में लिखा है कि क्राइम सीन पर विक्टिम और आरोपी के बीच संघर्ष के सबूत नहीं मिले हैं। वहीं, मल्टी इंस्टीट्यूशनल मेडिकल बोर्ड यानी सीएफ एसएल की रिपोर्ट में आया था कि ट्रेनी डॉक्टर ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया था। यही सवाल विक्टिम फैमिली के वकील ने भी उठाया है। उनका दावा है कि विक्टिम के बालों में क्लचर लगा था। इसका सबूत भी है। यह क्लचर मौके से रिकवर की गईं 40 चीजों में शामिल नहीं था। इससे शक होता है कि क्राइम कहीं और हुआ है।
फोरेंसिक जांच करने वाले एक्सपर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संजय अकेला अपराधी भी हो सकता है। हालांकि इसमें डीएनए एक्सपर्ट की राय लेना भी जरूरी है। जांच के लिए भेजे गए कुछ सैंपल में मिलावट मिली है। इससे दूसरे लोगों की मौजूदगी का पता लगा पाना मुश्किल है।
विसरा और फिंगर प्रिंट की रिपोर्ट पर सीबीआई ने कोर्ट में जवाब नहीं दिया है। सीबीआई ने 35 लोगों की लिस्ट बनाई है। ये लोग शक के दायरे में हैं। ये लोग कौन हैं, ये पता नहीं चला है। संजय के वकील का आरोप है कि सीबीआई सभी संदिग्धों को पेश नहीं कर रही है।


Share

Check Also

लखनऊ@ गन प्वाइंट पर चुनाव जीतने की कोशिश हो तो कार्यकर्ता लें फैसला

Share लखनऊ,12 जनवरी 2025 (ए)। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत …

Leave a Reply