उदयपुर,@दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का आयोजन

Share


उदयपुर,12 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शासकीय हाई स्कूल फुलचुही विकासखंड उदयपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के लिए इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार के खेलों का समावेश किया गया। ताकि विद्यार्थियों का अध्यापन के साथ खेल का भी विकास हो सके। वार्षिक खेल का विधिवत उद्घाटन शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम विशाल सिंह और ग्राम सरपंच भागवत सिंह और प्राचार्य मोहन प्रसाद यादव के हाथों किया गया। इस खेल में बालक वर्ग और बालिका वर्ग के लिए अलग अलग खेल का आयोजन किया गया ताकि सभी को समान रूप से खेलने का अवसर मिल सके। विद्यार्थियों ने इसे खेल को खूब जिया और लुप्त उठाया रखता है। इनडोर खेलों में कैरम ,चेस ,स्लोगन,चित्रकला,जलेबी बिस्कुट , मेंढक दौड़ का आयोजन किया गया ओर आउटडोर खेल में बालिका और बालक वर्ग के लिए क्रिकेट ,खो खो कबड्डी, वॉलीबाल, तवा फेंक ,भाला फेंक, गोला फेंक ,एथलीट के रूप में 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर का बालक वर्ग के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। सभी खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अपना भागीदारी दिया। बच्चों को यह गेम बहुत ही पसंद आया ।
खास तौर पर रस्साकशी का खेल जिसमें शक्ति का प्रदर्शन किया गया कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियो के द्वारा किया गया। आगामी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को विजयी हुए सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ इनाम भी दिए जाएंगे । इस खेल को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, खेल मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, के साथ सभी विद्यार्थियों को सहयोग मिला । विद्यालय स्तर पर दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया था जिसमें शिक्षक रामेश्वर राठौर और व्याख्याता विपिन बिहारी गहवई के द्वारा खेल संपन्न कराया गया।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply