अम्बिकापुर@युवक पर रॉड से बदमाशों ने किया जानलेवा हमला,घटना का वीडिया वायरल

Share


अम्बिकापुर,12 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े डंडे व रॉड से मारपीट कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें जिला बदर का एक आरोपी अपने साथियों के साथ युवकों के साथ डंडे व रॉड से प्राणाघात हमला करते दिखाई दे रहा है। पीडि़त युवक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार हर्षित चक्रवर्ती पिता मृत्युंजय चक्रवर्ती उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाषनगर भगवानपुर का रहने वाला है। वह 10 जनवरी को बाइक से अपने साथी राहुल हलदार, शुभम सरकार के साथ मेडिकल कॉलेज गंगापुर की ओर गया था। इसी बीच तभी विनित बोस, शिवम मिश्रा, आयुष जायसवाल अन्य साथियों के साथ कार व बाईक से आकर गाली गलौज करते हुए राड, डंडे और धारदार हथियार से हर्षित चक्रवर्ती के साथ मारपीट करने लगे। जिससे हर्षित को गंभीर चोटें आई है। वही मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आरोपी विनित बोस, शिवम मिश्रा, आयुष जायसवाल व अन्य के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मारपीट करने का वीडियो वायरल
आरोपियों द्वारा कार से उतरकर रॉड, डंडे व धारदार हथियार से मारपीट करने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट करने वाले में एक युवक जिला बदर का आरोपी है। वह जेल से छुटने के बाद फिर से शहर में आतंक फैला रहा है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply