अम्बिकापुर,12 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने पर बुलेट चालक ने अपने अन्य साथियों को कार्रवाई स्थल पर बुला लिया। लोगों ने कार्रवाई कर रहे पुलिसकर्मियों को गाली गलौत व धक्का-मुक्की करते हुए बुलेट लेकर भाग गए। यातायात विभाग के सहायक उप निरीक्षक ने ममले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार निशिकांत एक्का यातायता शाखा में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। 10 जनवरी को मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के लिए सहायक उप निरीक्षक की ड्यूटी दरिमा मोड पर लगाई गई थी। इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे खरसिया रोड की ओर से बुलेट क्रमांक सीजी 15 सीएफ 2630 का चलाक आया। बुलेट में मडिफाईड सायलेंसर लगे होने पर पुलिस ने रोकर वाहन के कागजात, चालक का ड्रायविंग लायसेस एव माडिफाईड सायलेसर लगाने के सबंध में पूछताछ किया गया। पर चलक द्वारा किसी भी प्रकार का वाहन का दस्तावेज पेश नहीं किया गया। इस स्थिति में पुलिस ने चालानी कार्रवाई करने लगी तो बुलेट चालक ने परिजन को बुलाने की बात कही। कुछ देर बाद दो लोग आए और कार्रवाई कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए बुलेट ले गए। एएसआई निशिकांत एक्का ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने बुलेट चालक व अन्य के खिलाफ धारा 132, 221, 296 व 3(5) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।