सूरजपुर,11 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। डॉ धनंजय पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (वनस्पति विज्ञान), शा. नवीन कन्या महाविद्यालय, सूरजपुर के निर्देशन में बीएससी अन्तिम वर्ष की छात्रा संजना एक्का ने सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा द्वारा आयोजित और छतीसगढ़ विज्ञान परिषद रायपुर द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करायी। प्रकाशित सोवेनियर में संजना का आर्टिकल पçलस हुआ है और साथ ही पोस्टर एक्सिबिशन के लिए भी सलेक्ट हुई है। संजना एक्का ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस महत्वपूर्ण उपलçध हेतु संजना एक्का को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद राशि से सम्मानित किया गया। इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में टेक्सास विश्वविद्यालय यू एस ए के वैज्ञानिक कीर्ति बर्धन, अबू धाबी के प्रोफेसर प्रेम सिदार, अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति डी एन वाजपेयी, सन्त गहिरा गुरु विवि के कुलपति डॉ प्रेमप्रकाश सिंह और कुलसचिव डॉ शारदा प्रसाद त्रिपाठी उपस्थित थे। संजना के इस महत्वपूर्ण उपलçध हेतु शा. नवीन कन्या महाविद्यालय, सूरजपुर के प्रचार्य बृजलाल साहू एवं समस्त प्राध्यापक गण ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Check Also
रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार
Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …