सूरजपुर,@युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि,सभा आयोजित

Share


सूरजपुर,11 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिला मुख्यालय के अग्रेशन चौक में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भावपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। सभा में मोमबçायां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी युवा प्रभाग, सूरजपुर के जिला अध्यक्ष सोशल एक्टिविस्ट बीपीएस पोया ने कहा कि मुकेश चंद्राकर निर्भीक और जांबाज पत्रकार थे, जिन्होंने जल, जंगल, जमीन और स्थानीय मुद्दों को अपनी पत्रकारिता के माध्यम से उजागर किया। उनके यूट्यूब चैनल बस्तर जंक्शन और अन्य मीडिया में दिए गए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुकेश चंद्राकर की हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव जेम्स कुजूर ने कहा कि छाीसगढ़ में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने मांग की कि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए, पत्रकार के परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा प्रदान की जाए।
अन्य वक्ताओं ने भी छाीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए और दोषियों की संपçा कुर्क करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।
इस श्रद्धांजलि सभा में अशोक तिर्की, देवसाय आयाम, संतोष पोर्ते, विजय पैकरा, निलेश कुमार, ललित कुमार, यशवंत सिंह, विवेकानंद सिंह, शिव प्रसाद आमों, गौरीशंकर सिंह नेताम, पीयूष साहू और सोहन सिंह मरकाम सहित कई समाजसेवी एवं पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मुकेश चंद्राकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की ।


Share

Check Also

रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार

Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …

Leave a Reply