@ गृह मंत्री शाह का एलान; 8,600 करोड़ के मादक पदार्थ किए जाएंगे नष्ट
नई दिल्ली,11 जनवरी 2025 (ए)। नशामुक्त भारत के संकल्प को फिर दोहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा कि नार्को टेरर के पूरे ईकोसिस्टम को ध्वस्त करने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। मादक पदार्थों की जब्ती में मिली सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जांच-पड़ताल में भी कई बदलाव करते हुए न सिर्फ ड्रग्स, बल्कि इसके साथ जुड़े आतंकवाद के तंत्र को भी उजागर किया है।
डार्क वेब और ड्रोन की चुनौती से निपटना होगा
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश की स्थानीय पुलिस व केंद्रीय एजेंसियों ने नार्को टेरर के कई मामलों का राजफाश किया है। उन्होंने कहा कि इन सफलताओं से संतुष्ट होने के स्थान पर हमें और अधिक गति व उत्साह से काम करना होगा। इसके साथ ही शाह ने डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी, ऑनलाइन मार्केट प्लेस और ड्रोन के उपयोग को चुनौती बताते हुए इनके अंकुश पर जोर दिया।
ड्रग नष्टीकरण पखवाड़े का किया शुभारंभ
शाह शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ड्रग नष्टीकरण पखवाड़े का शुभारंभ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के भोपाल जोनल यूनिट के नए कार्यालय परिसर का उद्घाटन और मानस-2 हेल्पलाइन के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विस्तार की शुरुआत भी की।
कहा- नशामुक्त भारत बहुत जरूरी
गृह मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 में देशभर के पुलिस बलों और एनसीबी को 16,914 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त करने में सफलता मिली है, जो आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 में एक पूर्ण विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नशामुक्त भारत की सिद्धि बहुत जरूरी है।
एक लाख किलो मादक पदार्थ नष्ट
मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार और राज्य सरकार को एक साथ एक मंच पर आना होगा। शाह ने कहा कि आज हमने जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण का पखवाड़ा भी शुरू किया है। इस अभियान के तहत अगले 10 दिनों में लगभग 8,600 करोड़ रुपये मूल्य के एक लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट किया जएगा।
Check Also
नई दिल्ली,@ अब शिक्षकों के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम 15 हफ्ते पढ़ाना अनिवार्य
Share आचार संहिता भी बनाई नईनए भर्ती नियमों के साथ यूजीसी ने शिक्षकों की नई …