प्रतापपुर,@प्रतापपुर-चन्दोरा हाइवे पर अवैध शराब का कारोबार, सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर संकट

Share


प्रतापपुर, 11 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर चन्दोरा हाइवे थाना अंतर्गत घाट पेंडारी स्थित चंदोरा हाइवे पर अवैध शराब के कारोबार का गंभीर संकट बन चुका है। यहां के ढाबों में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। कई बार शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, जिससे न केवल उनका बल्कि अन्य यात्रियों का जीवन भी जोखिम में पड़ता है।
स्थानीय निवासियों और यात्रियों के अनुसार, यहां अवैध शराब की बिक्री को रोकने में प्रशासन की नाकामी दिख रही है। पहले आबकारी विभाग ने कुछ ढाबों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त संचालकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बावजूद यह कारोबार जारी है। शराब पीकर ट्रक चालक खुद भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और दूसरों को भी शिकार बना लेते हैं, जिससे यह मुद्दा और भी गंभीर हो गया है।
स्थानीय लोग और यात्री चाहते हैं कि प्रशासन अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाए और इस हाइवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करे। यह हाइवे न केवल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि प्रदेशों के बीच व्यापार और परिवहन का भी प्रमुख रास्ता है, इसलिए यहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।


Share

Check Also

रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार

Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …

Leave a Reply