राजपुर@राज्य सरकार के विरोध में राजपुर पिछड़ा वर्ग समूहके द्वारा बैठक कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Share

राजपुर,11 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। राज्य सरकार के द्वारा नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग के आरक्षण शून्य करने के विरोध में अपने तीसरी बैठक में ओबीसी वर्गों के हित में अहम फैसले लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया I
विदित हो कि प्रदेश के विष्णु देव सरकार के द्वारा नगरीय निकाय वह स्त्री स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जब से अधिसूचना जारी की गई है जिसमें ओबीसी वर्ग के लोगों को नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ओबीसी वर्ग को आरक्षण न मिलने से प्रदेश में बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग तक ओबीसी वर्गों के द्वारा जिले वह लॉक स्तरों में धरने प्रदर्शन कर प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार के विरोध में ओबीसी वर्गों के द्वारा विरोध प्रगट करते देखा जा रहा है द्य जिसको लेकर आज दिनांक 11 1 2024 को राजपुर लॉक स्थित हाई स्कूल ग्राउंड पर पिछड़ा वर्ग समूह के द्वारा दोपहर 2:00 बजे से बैठक रखा गया था जिस पर सैकड़ो की संख्या में राजपुर लॉक के विभिन्न पंचायत व नगर पंचायत से ओबीसी वर्ग के बुजुर्ग युवा व महिलाएं उपस्थित होकर अपनी अपनी बातें रखी सर्वप्रथम सुरेश सोनी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जिस तरह से वर्तमान नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्गों की चुनाव में हिस्सेदारी सुनने की गई है उसे प्रतीत होता है आने वाले समय में ओबीसी वर्गों को चुनाव से ही नहीं अलग किया है बल्कि उनके बच्चे जो वर्तमान में शिक्षा केदो में अध्यनरत हैं उनका भी भविष्य अंधकार मय होने से नहीं बचा जा सकता ऐसा दावे से इसलिए करता हूं कि राजपुर नगर पंचायत में एक भी ओवैसी आरक्षण नहीं है जबकि पूर्व में चार आरक्षित था यही नहीं आसपास के पंचायत में जहां ओबीसी की संख्या साठ से लेकर 70 परसेंट है वहां भी पच के लिए भी एक भी सीट आरक्षित नहीं है और ना ही आंगनवाड़ी में छोटे पदों की भर्तियां में भी ओबीसी वर्गों की कोई गुंजाइश नहीं है ऐसे इसीलिए मानता हूं कि ओबीसी वर्गों के लिए कोई भी हॉस्टल हमारे क्षेत्र में नहीं है जहां रखकर गरीब ओबीसी बच्चे बच्चियों पढ़ लिखकर नौकरियों के लिए आरक्षण के मापदंड अनुसार नंबर हासिल कर पात्र होने का दावा कर सके इसलिए इसलिए सर प्रदेश सरकार के द्वारा शायद यही निर्णय लिया गया है।
अरुण सोनी के द्वारा कहा गया कि सोए हुए ओबीसी वर्ग नहीं जागे तो एक दिन ऐसा आएगा आने वाला ओबीसी बच्चे गुलामी के जंजीर में जकड़े नजर आएंगे
ऐसा कहना इसलिए लाजमी होता है कि आज भी ओबीसी वर्ग अपने अधिकार के लिए लड़ाई नहीं की जबकि ओबीसी वर्ग आज प्रदेश में 50 प्रतिशत से लगभग ऊपर है दुख की बात है कि आज भी वह कुंभ करनी नींद में सोए हैं क्योंकि राजनीति पार्टियों में होते हुए भी कभी विधानसभा में ओबीसी का मुद्दा कभी नहीं उठाया द्य यादव समाज से संजय यादव राम बिहारी यादव शुभम सोनी व उपस्थित ओबीसी समाज के वक्ताओं ने संबोधित कर प्रदेश सरकार की उक्त नीति को लेकर प्रदेश सरकार को अपने उद्बोधन में चेताया गया द्य बैठक उपरांत हाई स्कूल ग्राउंड से पैदल मार्च कर एसडीएम कार्यालय तक ओबीसी जिंदाबाद अब और नहीं सहेंगे मरते दम तक अब लड़ेंगे अब जो ओबीसी की बात करेगा वह आदेश प्रदेश में राज करेगा की नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम को लिखित में अपनी बातों को रखकर आगामी 13 तारीख को राजपुर स्थित गांधी चौक पर चक्का जाम करने का भी ज्ञापन दिया गया।
वक्त कार्यक्रम में सुरेश सोनी पूरन जायसवाल पूरन देवांगन रामधनी दास व यादव समाज पनीका समाज वह अन्य ओबीसी समाज की सैकड़ो में उपस्थित रही।


Share

Check Also

रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार

Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …

Leave a Reply