अंबिकापुर,11 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शादी करने का झांसा देकर नाबालिग लडकी का अपहरण कर बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एक नाबालिग लडकी 2 जनवरी से अपने घर से लापाता हो गई थी। परिजन ने मामले की रिपोर्ट 4 जनवरी को लुण्ड्रा थान में दर्ज कराई थी। पुलिस बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने नाबालिग लडकी को सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मंहगई निवासी मंगल साय उर्फ पंकज उम्र 19 वर्ष के कजे से बरामद किया। पूछताछ के दौरान पीडि़ता ने आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर अपहरण बलात्कार करने की बात बताई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण में धारा 87, 64(2)(ड) एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोडकर जेल दाखिल कर दिया है।
