- भटगांव में यातायात एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन
- यातायात के नियमों का करें पालन-कलेक्टर
- साइबर ठगों से बचने के लिए लोग रहे सतर्कः कलेक्टर
सूरजपुर,10 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जिले में 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत भटगांव में पुलिस विभाग व एसईसीएल के सौजन्य से यातायात एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मुख्य आतिथ्य एवं एस पी श्री ठाकुर के विशेष आतिथ्य में यातायात एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्ड के जनरल मैनेजर श्री दिलीप उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने संबोधित करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया चालकों को सीटबेल्ट आवश्यक रूप से लगाने के लिए कहा। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्पीड पर नियंत्रण, नशा कर वाहन ना चलाने के लिए कहा। इसके लिए उन्होंने सभी स्कूलों, महाविद्यालयों सहित सभी लोगों को यातायात के नियमों को लेकर वृहद जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने साइबर ठगों से बचने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने सभी को अपने डिजिटल ट्रांजैक्शन को सावधानी से करने के लिए कहा। उन्होंने ओटीपी को लेकर खास सावधानी बरतने को कहा। साथ ही वर्तमान समय में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन करके किए जा रहे लैकमेलिंग को लेकर खास सावधानी बरतने तथा इसकी शिकायत तुरंत करने के लिए कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने भी लोगों को सड़क दुर्घटनाओं और साइबर क्राइम को लेकर लोगों को सचेत किया। उन्होंने साइबर क्राइम से सुरक्षा के लिए स्वयं को संयम बरतने और किसी तरह से फ्रॉड के झांसे में आ जाने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। उन्होंने यातायात सुरक्षा पर कहते हुए सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। साथ ही इसके लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता की आवश्यकता बताइए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, एसडीओपी श्री रितेश चौधरी, एस ई सी एल के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।