@ 30 घंटे बाद भी नहीं उठाई जा सकी गिरी चिमनी
मुंगेली,10 जनवरी 2025 (ए)। रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सरगांव के पास स्थित कुसुम स्मेल्टर्स में हुए भीषण हादसे को लेकर पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हादसे के जिम्मेदारों में प्लांट इंचार्ज अमित केçड़या, ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, प्रबंधन एवं अन्य के नाम शामिल हैं। इन पर दुर्घटना और उपेक्षापूर्ण कार्य करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप
घटना के 30 घंटे बाद भी गिरी हुई चिमनी को अब तक हटाया नहीं जा सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान साइलो स्ट्रेचर फेलिय जैसी गंभीर लापरवाहियां उजागर हुई हैं। बिना सुरक्षा उपकरण के श्रमिकों से काम कराया जा रहा है, जिससे आगे भी नए हादसों की आशंका बनी हुई है।
मलबे में फंसा इंजीनियर जयंत साहू के परिजनों का गुस्सा
वहीं मलबे में फंसे इंजीनियर जयंत साहू के परिजनों ने संयंत्र प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उनका कहना है कि, घटना के बाद भी परिजनों को नहीं दी गई सूचना। परिजनों को गुमराह करते रहे प्लांट प्रबंधन और प्रशासन। परिजनों ने कहा कि, बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराए जाने की बात घर में बताता था जयंत। घर में कमाने वाला नहीं है कोई दूसरा सदस्य। मृतक जयंत के हैं दो मासूम बच्चे। परिजनों ने कहा कि, सरकार परिवार की करे परवरिश और पत्नी को दे नौकरी। बिलासपुर के सरकंडा में किराए के मकान में रहता था जयंत।
Check Also
सूरजपुर,@अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में संजना एक्का ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया हासिल
Share सूरजपुर,11 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। डॉ धनंजय पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (वनस्पति विज्ञान), शा. …