अंबिकापुर,10 जनवरी 2025(घटती-घटना)। शिकायत पर एनटी करप्शन यूरो (एसीबी) की टीम ने सीतापुर बीईओ ऑफिस में छापामारा। इस दौरार एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ बीईओ, व ऑफिस के बाबू व एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा एक शिक्षक से किसी काम के लिए 15 हजार रुपए लिए गए थे।
जानकारी के अनुसार सीतापुर के शिक्षक चमर साय पैकरा से सीतापुर के बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा ने किसी कार्य के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था। उक्त रिश्वत शिक्षक अनुराग बरई के माध्यम से दी जानी थी। रिश्वत मांगे जाने की शिकयत शिक्षक चमर साय ने एसीबी कार्यालय अंबिकापुर से की थी। फोन कॉल से रिश्वत मांगे जाने की पुष्ट होने पर एसीबी की टीम ने योजना के तहत शिक्षक को रिश्वत देने के लिए केमिकल लगे 15 हजार रुपए दिए थे। शिक्षक ने उक्त केमिकल लगे रुपए को शिक्षक अनुराग बरई को दी। इसके बाद टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ तीनों को गिरफ्तार किया है। टीम ने बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा व शिक्षक अनुराग बराई से पूछताछ कर रही है।
Check Also
रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार
Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …