अंबिकापुर,10 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा में सडक सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इस क्रम में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए विविध कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने वाले व कार चलाने के क्रम में सीट बेल्ट का उपयोग करने वालों को एसपी योगेश पटेल ने पुष्प देकर प्रोत्साहित किया। इसके अलावा अन्य लोगों को भी सडक हादसे में हो रही जनहानि के बारे में बताया गया और बाइक चलाने के दौरान हेलमेट व कार चलाने के दौरान सीट बेल्ड का उपयोग करने की समझाइश दी गई।
जले में 36वां सडक सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के आकाशवाणी चौक सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों पर पम्पलेट एवं पोस्टर बांटकर सडक सुरक्षा के बारे में बताया गया।
इस क्रम में एसपी ने घड़ी चौक स्थित यातायात कार्यालय पहुंचकर प्रमुख चौक-चौराहों में जागरुकता अभियान की समीक्षा की। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व चारपाहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दी। इस दौरान जो व्यक्ति बाइक चलाने के दौरान हेलमेट व कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाए थे उन्हें पुष्प देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स एमआर कश्यप, यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत आरक्षक अमनपुरी सहित यातायात कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस मितान के सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार
Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …