राजपुर@NSUIअध्यक्ष द्वारा सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया

Share


राजपुर,10 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। हृस्ढ्ढ राजपुर के द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक प्रीतम राम , के उपस्थिति में छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में “हृस्ढ्ढ सदस्यता अभियान” का पोस्टर विमोचन किया गया।
आदित्य विभु जायसवाल ने बताया राष्ट्रीय स्तर से चल रही इस अभियान में हम सक्रिय हो कर राजपुर लॉक से सैकड़ो छात्रों को हृस्ढ्ढ से जोड़ने का काम करेंगे, और छात्रहित के साथ जनहित के मुद्दों को उठाने का काम करेंगे।
इस दौरान लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह, हृस्ढ्ढ प्रथम लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी,कांग्रेस जिला महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज तिवारी,पार्षद राहुल भारती नितिन गुप्ता, सूर्यकांत रवि, रामनाथ रवि, सैफ आलम, अनिकेत सोनवानी, प्रियांशु, रामेश्वर ,नरेन्द्र, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार

Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …

Leave a Reply