अंबिकापुर,10 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। मुख्य मार्गों के किनारे व चौक-चौराहों के समीप फुटफाथ पर ठेला लगाकर फल व सजी बेचने का काम करते हैं। उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इस लिए दुर्घटना का भय बना रहता है। इस स्थिति को देखते हुए सरगुजा पुलिस न नगर निगम टीम द्वारा सडक किनारे बैठकर फल व सजी बिके्रताओं को समझाइश देकर हटाया गया और उन्हें वेंडिंग जोन में लगाने की निर्देश दिए गए।
सरगुजा पुलिस व नगर निगम टीम द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। कार्रवाई जिला अस्पताल मुख्य मार्ग से बिलासपुर चौक तक की गई। उक्त मार्गों में व्यवस्थित यातायात की सुविधा उपलध कराये जाने हेतु संयुक्त टीम द्वारा जिला अस्पताल परिसर के सामने मुख्य मार्ग से लेकर बिलासपुर चौक तक लगे फल ठेला, सजी व्यवसायियों एवं अन्य सामान विक्रेताओं को सडक एवं फुटपाथ से हटाकर वेंडिंग जोन में लगाने की सख्त समझाइश दी गई। साथ ही मुख्य मार्गों के फुटपाथ को खाली रखने के निर्देश दिए गए।
Check Also
रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार
Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …