अंबिकापुर@दूसरे प्रदेश से लाकर बेच रहा था अंग्रेजी शराब, आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,10 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने बलरामपुर जिले के ग्राम गोंदला निवासी एक युवक के घर छापेमारी कर 10.44 लीटर यूपी का अंग्रेजी शराब व 8 लीटर महुआ शराब जत किया है। टीम ने आरोपी के खिला कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदला निवासी अशरफी लाल गुप्ता अपने घर से दूसरे प्रदेश से शराब लाकर बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने टीम के साथ छापेमारी कर असरफी लाल के घर से उार प्रदेश की लेवल लगी अंग्रेजी शराब 10.44 लीटर तथा महुआ शराब 8 लीटर जत किया है। मामले में टीम ने आरोपी अशरफी लाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2) 36 एवं 59 ( क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार

Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …

Leave a Reply