अलग अलग मामलों में 330 बोरा धान जप्त
सूरजपुर,09 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। विगत दिवस तहसीलदार मो.इजराइल खान के नेतृत्व में खाद्य विभाग, राजस्व एवं सूरजपुर मंडी के संयुक्त टीम के द्वारा जिले के ग्राम लोधिमा के ललित राजवाड़े के पास अवैध रूप से संग्रहित धान की जप्ती की गई है। इस दौरान कार्यवाही कर 100 बोरा धान वजन 40 मि्ंटल अनुमानित जत किया गया है। इसके अलावा टीम द्वारा ग्राम बसदेई में पंकज केसरवानी के दुकान में अवैध रूप से भंडारित 50 बोरे धान वजन 20 मि्ंटल अनुमानित तथा नारेश्वर प्रसाद गुप्ता से 180 बोरे वजन 72 मि्ंटल लगभग धान जत किया गया।