खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ करते अतिथि
कोरिया/पटना,09 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कटकोना के एसईसीएल खेल मैदान में बुधवार को स्व. अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बैकुन्ठपुर सौम्य महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती पूनम झा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा स्व. अंजनी कुमार मिश्र के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर आयोजक योगेन्द्र मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम झा, सहक्षेत्र प्रबंधक कटकोना सुरेश राम, एचएमएस एरिया अध्यक्ष हरि यादव, विनोद शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय सिंह, पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक, सरपंच बिरंची सिंह, उप सरपंच डां. केके शर्मा, केके विश्वकर्मा का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजक योगेन्द्र मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों एवं खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का यह पांचवा वर्ष है, प्रत्येक वर्ष क्रिकेट खिलाडि़यों के द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया जाता है इस वर्ष भी अभी तक 18 क्रिकेट टीमों ने अपना पंजीयन कराया है वहीं अभी भी पंजीयन का कार्य चल रहा है प्रतियोगिता में लगभग 35 क्रिकेट टीमों के शामिल होने का अनुमान है।
बता दें कि कटकोना के एसईसीएल खेल मैदान में प्रत्येक वर्ष श्रमिक संगठन एचएमएस के क्षेत्रिय सचिव योगेन्द्र मिश्रा के भाई स्व. अंजनी मिश्र जो पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे जिनकी सड़क दुर्घटना में निधन हो गया, वे क्रिकेट व फूटबाल खेल के प्रति अच्छा लगाव रखते थे इसलिए उनकी याद में उनके बड़े भाई योगेन्द्र मिश्रा व उनके सहयोगियों के द्वारा लगातार पांच वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रहे हैं।
नवापारा ने 26 रनों से जीता पहला मैच
खेल मैदान में अतिथियों द्वारा फीता काट कर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात प्रतियोगिता का पहला मैच नवापारा एवं बड़सरा के बीच प्रारंभ हुआ। टास जीत कर नवापारा क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों ने पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 115 रन बनाकर 116 रनों का लक्ष्य रखा वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी बड़सरा क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 89 रन ही बना सके इस तरह से 26 रनों से नवापारा की टीम विजयी रही। मेन आफ द मैच का पुरस्कार बैटिंग कर 9 बाल में 27 रन व बालिंग कर 2 विकेट लेने वाले नवापारा टीम के खिलाड़ी मुकेश को दिया गया।