अम्बिकापुर@उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत खण्ड स्तरीय बैठक संपन्न

Share


अम्बिकापुर,09 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा की अध्यक्षता में उदयपुर बीईओ कार्यालय सभाकक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड उदयपुर में अब तक 286 उल्लास साक्षरता केन्द्र संचालित हैं, तथा ऐसे केंद्र जो कि अभी तक आरंभ नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्रारंभ कराएं। साथ ही राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा दिनांक 17 मार्च अथवा 24 मार्च 2025 को संभावित है, जिसे देखते हुये उन्होंने समस्त संकुल समन्वकों व ग्राम प्रभारी को उल्लास साक्षरता केन्द्रों की निरंतर मॉनिटरिंग करने व स्वयंसेवकों को प्रेरित कर साक्षरता कक्षा लगवाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विकासखण्ड परियोजना अधिकारी उदयपुर को संकुल व ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित बैठक करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने पहाड़ी कोरवा व पण्डो जनजाति के असाक्षरों को साक्षरता कक्षा लगाकर जल्द से जल्द साक्षर करने हेतु कहा।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री एम सिद्धिकी ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् जो भी शिक्षार्थी साक्षर हो जायेंगे, उन्हें कौशल विकास से जोड़कर जन शिक्षण संस्थान में संचालित विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें। साक्षरता से जुड़ने वाले बेरोजगार युवाओं को जन शिक्षण संस्थान एवं अन्य विभागों के सहयोग से रोजगार मूलक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रविकान्त यादव ने समस्त संकुल समन्वयकों, ग्राम प्रभारियों एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित किया कि उल्लास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित उल्लास साक्षरता केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें, व स्वयंसेवकों को स्वप्रेरणा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे विकासखण्ड शत-प्रतिशत साक्षर हो सके।
इस मौके पर विकासखण्ड परियोजना अधिकारी उदयपुर श्री सम्पूरन रॉय, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्रीमती उषा किरण बखला, सहायक ग्रेड-03 अभिलाष खरे एवं उदयपुर विकासखण्ड के समस्त संकुल समन्वयक, ग्राम प्रभारी व पहाड़ी कोरवा ग्राम के प्रधान पाठक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply