अंबिकापुर,@मोबाइल मेडिकल यूनिट से की जा रही स्वच्छता दीदियों की स्वास्थ्य जांच

Share

अंबिकापुर,09 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। निकाय में संचालित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का डोर- टू -डोर संग्रहण कार्य में लगी स्वच्छता दीदियों के नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु एसएलआरएम सेंटर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रों में शिविर लगाए जाने से स्वच्छता दीदियों का संपूर्ण स्वास्थ्य जांच, नि:शुल्क 41 प्रकार का रक्त जांच, रोग के उपचार एवं नि:शुल्क दवाई का लाभ प्राप्त हो रहा है। सभी दीदियों का मेडिकल कार्ड बनाया जा रहा है। जिससे नियमित रूप से जांच में निरंतरता बनी रहे। इन शिविर में स्वच्छता दीदी के परिवार के सदस्यों का भी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply