अंबिकापुर@भारत माता की मूर्ति को डंपिंग यार्ड में रखने से नगरवासियों में आक्रोश

Share


भारत माता की मूर्ति को चौक में जल्द स्थापित करें : इन्दर भगत

अंबिकापुर,09 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। भारत माता चौक की प्रतिमा को डंपिंग यार्ड पर रखा गया है। इस कृत्य ने न केवल भारत माता के प्रति नगरवासियों के श्रद्धा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है, बल्कि राष्ट्रीय भावना और स्थानीय नागरिकों की भावनाओं को भी गहराई से आहत किया है। इस स्थिति को देखते हुए भाजपा के जिला मंत्री इन्दर भगत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर सरगुजा और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत माता की प्रतिमा को तत्काल डंपिंग यार्ड से हटाकर एक आदर्श और सम्मानजनक स्थान पर स्थापित करने की मांग की गई है।
जिला मंत्री इन्दर भगत ने अंबिकापुर के महापौर पर भारत माता के के सम्मान और मूर्ति के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इस प्रकार के व्यवहार से हमारी विरासत का अनादर होता है, यह असहनीय है। नगर में एक मात्र भारत माता चौक है इसकी संरक्षण होनी चाहिए, उन्होंने जिला कलेक्टर सरगुजा और नगर निगम आयुक्त को इस समस्या पर तत्काल कार्यवाही करने की अपील करते हुए कहा कि इस विषय को शीघ्रता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित करें, ताकि भारत माता की प्रतिमा को यथोचित सम्मान मिले। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने से पहले जनप्रतिनिधि एवं नगरवासियों ने कलेक्टर परिसर में स्थापित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में नगर निगम के महापौर डॉ अजय तिर्की के मन में भारत माता के प्रति भक्ति जगाने की सद्बुद्धि देने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके ज्ञापन सौंपने पहुंचे। इस अवसर पर करता राम गुप्ता, सुशांत घोष, अशोक सोनवानी, रामसेवक साहू, अशोक अग्रवाल, सालीम केरकेट्टा, शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. कृपा शंकर पटेल, सतीश सिंह, दीपक सोनी, संतोला सिंह, इंद्रदेव सिंह, डॉ.पुष्पेंद्र शर्मा, सत्यम साहू, सचिन भगत, रामबिहारी पैंकरा, अमरनाथ साहू, निखिल मरावी, पिंटू पाण्डेय, आशीष यादव, मिथलेश श्रीवास्तव, अर्जुन मुंडा, रेखा गुप्ता, स्मिता मुंडा, अशोक सोनी, ओम प्रकाश, सुधा गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, दीपक, संदीप ठाकुर, संदीप ताम्रकार, नीलेश तिवारी, योगेश गुप्ता, आर्यन गुप्ता, रामप्रताप मुंडा, देवकुमार, शैशव गिरी, उमेश पटेल, उमेश किस्पोट्टा, हिमांशु भगत, रोहित मुंडा, जितेश सागर, लक्ष्मी भगत, अनूप, सुरेन्द्र भगत, संजय राजवाड़े, पनेश्वर कुजूर, चंदन दास, आकाश बारी, यदुवंश केरकेट्टा, पंचराम मुंडा, बसंत सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार

Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …

Leave a Reply