रायपुर@ ओपन स्कूल के सचिव ने किया रिलीव

Share

कोर्ट ने बहाली की, कहा…कार्यमुक्त करना नियम विरूद्ध
रायपुर,08 जनवरी 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने उप-सचिव को रिलीव करने आदेश जारी किया, जिसेहाईकोर्ट ने नियमविरूद्ध माना और इस पर स्टे लगा दिया। कोर्ट के निर्णयानुसार डॉ. नवनीता सिंह ने ओपन स्कूल के उपसचिव का पदभार ग्रहण किया। उनकी यह नियुक्ति राज्य शासन के आदेश से हुई थी लेकिन ओपन स्कूल के सचिव ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply