- क्या पानी टंकियों के निर्माण कार्य की जांच होगी
- लाखों रूपए की लागत कि पानी टंकी का निर्माण कार्य सिर्फ मजदूरों के भरोसे क्षेत्र के सारे टंकियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है निर्माण सथल पर नहीं आते हैं इंजिनियर
- निर्माण सथल पर सूचना पटल नहीं होने से निर्माण कार्य की जानकारी नागरिकों को नहीं प्राप्त हो रही है
- राजेन्द्र शर्मा –
खड़गवां,08 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। ओवर हेड टंकी निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार के मापदंडों और गुणवाा एवं मानक मात्रा की उपलध नहीं है इस विभाग के इंजिनियर के बिना देखरेख में ये ओवर हेड टंकीओ का निर्माण कार्य क्षेत्र में हो रहा है।
केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वकांछी योजना जल जीवन मिशन योजना जो ग्रामीणों को पीने के पानी से राहत देने के लिए इस योजना को संचालित करने के लिए बनाया गया है इस योजना के तहत आम ग्रामीणों को घर घर तक पानी पहुचने के लिए इस योजना के तहत ओवर हेड टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो अपनी गुणवाा पर ही प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं ?
खंडगवा विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतो खडगवा मुख्यालय अखराडाड आमाडाड छोटे कलुआ कौडीमार ठगगाव गिद्रमुडी कटकोना कदरेवा आदि में ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण कार्य जारी है।जिससे ग्रामीणों के घरों में नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाने के लिए इस निर्माण कार्य को कराया जा रहा है इस निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोई जानकारी या सूचना पटल नहीं है।
ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण कार्य सिर्फ मजदूरों के भरोसे कराया जा रहा है निर्माण कार्य करने वाले मजदूर ही इंजिनियर है। इस ओवर हेड टंकी का निर्माण कार्य 6 या 7 मजदूरों के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस निर्माण कार्य को कराने के लिए बाहर से मजदूर बुलाए गए हैं यह मजदूर लगभग 25 से 30 फीट की ऊचाई पर जान जोखिम में डाल कर ओवर हेड टंकी निर्माण कार्य को कर रहे हैं। इन मजदूरों के पास किसी भी तरह के निर्माण कार्य करने के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं है। इस तरह से निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।
ओवर हेड पानी टंकी निर्माण में जिस मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है वह गुणवाा विहीन है इस निर्माण कार्य में इस्तेमाल गिट्टी, रेत,छड़,की गुणवाा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं वही ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण कार्य का सूचना पटल नहीं लगाया गया है जिससे ओवर हेड पानी टंकी निर्माण कार्य की जानकारी उपलध नहीं हो रही है कि इस पानी टंकी के निर्माण कार्य की कया लागत है इस पानी टंकी की कया क्षमता है इतयादि उस स्थल और निर्माण कार्य को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।