घायल युवक-युवती को चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया
अंबिकापुर,07 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। मोटरसायकल सवार एक युवक और दो युवती तेज रफ्तार में गौरव पथ से जा रही टैंकर से भिड़ गए। हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। घायल युवक-युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। घटना का खौफनाक नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया है।
जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र के नवापारा की पिंकी मुंडा पिता स्व. मुंगुर 20 वर्ष बिशुनपुर अंबिकापुर में रहने वाले अपने चाचा-चाची के यहां आई थी। रविवार की रात को वह अपनी चचेरी बहन शिवानी मुंडा के साथ शादी में जाने की बात कहकर निकली थी। राहुल नामक युवक के साथ मोटरसायकल में बैठकर तीनों जा रहे थे। गंगापुर की ओर से शासकीय कन्या महाविद्यालय व गौरव पथ को जोड़ने वाले मार्ग में वे काफी तीव्र रफ्तार में पहुंचे और रास्ते से जा रहे टैंकर से भिड़ गए। हादसे में पिंकी मुंडा के सिर से होते टैंकर का चक्का गुजर गया, जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं राहुल और शिवानी छिटककर दूर गिर गए थे, जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बस स्टैंड और गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर युवक-युवतियों के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। प्राथमिक उपचार के घायल राहुल और शिवानी को गंभीरन स्थिति में रेफर कर दिया गया है। मृत पिंकी के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।