@ सीएम और गृहमंत्री ने शहीद जवानों की अर्थी को दिया कंधा,
@ तल्ख तेवर में नक्सलियों को दिया बड़ा संदेश
@ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
@ शहीद जवानों के परिजनों से भेंट कर भावुक हुए मुख्यमंत्री
@ कहा…नक्सलियों के खात्मे के लिए जारी रहेगा अभियान
@ गृहमंत्री ने भी दिया जवानों की अर्थी को कंधा
रायपुर, 07 जनवरी 2025 (ए)। बीजापुर नक्सली हमले में घायल जवानों का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनते पैतृक गांवों में किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाइन में पहुंच कर शहीद जवानों तो श्रद्धांजलि दी। सीएम ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कदम पर राज्य सरकार उनके साथ है।सीएम विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवानों की अर्थी को कंधा दिया। इस दौरान दोनों नेता भावुक नजर आए। मुख्यमंत्री साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप ने शहीद जवान बामन सोढ़ी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया। साथ ही अन्य शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शव को उनके गृह ग्राम रवाना किया गया।
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजापुर के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किया गया कायराना हमला न केवल हमारे जवानों पर, बल्कि लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसी भी हाल में हिंसा और आतंक को सहन नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार बस्तर संभाग में शांति स्थापित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और मार्च 2026 तक प्रदेश में नक्सलवाद समाप्त होकर ही रहेगा।
दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में शहीदों के परिजन भी पहुंचे थे। अपने बहादुर सपूतों का शव देखकर हर कोई भावुक हो गया। परिजनों को भावुक देख सीएम विष्णुदेव साय और डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की।
सोमवार को हुआ था हमला
बता दें कि बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से डीआरजी के 8 जवान सहित एक वाहन चालक शहीद हो गए थे। नक्सलियों के द्वारा लगाया गया आईईडी इतना धमाकेदार था कि गाड़ी के टुकड़े 25 फीट ऊंचे पेड़ पर लटके मिले थे।
दो महीने के बेटे ने पिता को दी अंतिम विदाई,
भावुक पल देख हर कोई रोया,
नक्सली हमले में शहीद हुआ था जवान
सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को शहीद जवानों को अंतिम विदाई दी गई। शहीदों के पार्थिक शरीर जब उनके गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया। हर तरफ चीख मच गई। इसी बीच एक ऐसे तस्वीर सामने आई जिसे देख हर कोई रोने लगा। दी महीने के बेटे ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी को वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से रोने लगे।बीजापुर हमले में शहीद हुए जवान सुदर्शन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया। अंतिम संस्कार की रस्म को पूरा करने के लिए परिजन शहीद के दो महीने के बेटे को लेकर श्मसान घाट पहुंचे। शहीद के अंतिम दर्शन के बाद जब उसे मुखाग्नि देने की बारी आई तो परिजनों ने रस्म पूरी करने को दौरान दो महीने के बेटे को गोद में लेकर पहुंचे। यह नाजारा वहां मौजूद जिसने भी देखा वह भावुक हो गया और जोर-जोर से रोने लगा।