अंबिकापुर,07 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। नगर के गुदरी बाजार में स्थित सात दुकानों में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
गुदरी बाजार में सरगुजा सजी भण्डार संचालक आज सुबह जब दुकान पहुंच तो पैसा रखने का गल्ला पेटी खुला हुआ था तथा सामान बिखरा पडा था, तथा गल्ला मे रखा करीब 700 रू0 व एक नग की पैड वाला सैमसंग मोबाईल नहीं था। तब दुकान को चेक किया तो दुकान का उपर का सीट छज्जा टूटा हुआ था, जिसमें से कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान का सीट तोडकर चोरी कर ले गया है। गुदरी बाजार में अन्य सजी दुकान वाले भी अपना अपना दुकान खोले तो पता चला की मोनू केसरी के दुकान से 1200 रू0 नगद व कुछ चप्पल जूता, तथा गुडडु गुप्ता के सजी दुकान से 2000 रू0 चिल्हर पैसा, राजु अग्रवाल के किराना दुकान से करीब 7000 रू0 व किराना सामग्री तथा उमाशंकर गुप्ता के सजी दुकान से करीब 4000 रू0, महेन्द्र साहू के सजी दुकान से करीब 8000 रू0 व कुछ लहसुन तथा बबलू अली फुटवियर के दुकान से 6000 रू0 व जूता चप्पल, व श्याम लाल जायसवाल के चावल दुकान से करीब 500 रू0 व नवल गुप्ता के सजी दुकान से करीब 800 रू0 कोई अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का सीट काटकर दुकान अंदर घुसकर चोरी कर ले गये है। घटना सामने आने के बाद सभी व्यापारी लोग कोतवाली थाना पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …