अंबिकापुर,07 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शेयर ट्रेडिंग में लगाए गए रुपयों को लेकर कार सवार तीन बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर बांस बाड़ी ले गए। बदमाशों ने वहां पूर्व से इसके साथी को बंधक बनाकर रखे थे। बदमाशों ने दोनों को पूरी रात बांस बाड़ी में ही रखा और मारपीट कर रुपयों की मांग करते रहे। चंगुल से छुटने के बाद एक युवक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद व दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार साहिल अंसारी उर्फ शानू शहर के मायापुर का रहने वाला है। वह सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे पड़ोसी आसिफ उर्फ मुन्ना के साथ दोस्त से मिलने प्रतापपुर नाका गया था। तभी कार सवार अंकित सिंह व अभिजित तिवारी और साहित को जबरन कार में बैठाकर अपने साथ बांस बाड़ी ले गए। वहां पर पूर्व से पोलो सिंह व दो अन्य थे जो साहित के साथ शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाला वश दुबे को पकडकर रखे थे। बदमाशों ने साहित व वश से शेयर ट्रेडिंग के लिए दिए गए रुपयों की मांग करने लगे। साहित द्वारा कहा गया कि शेयर ट्रेडिंग में नुकसान हो गया है। इसके बाद सभी दोनों के साथ मारपीट कर पूरी रात वहीं पर रखे रहे। मंगलवार की सुबह आरोपियों में से एक युवक ने साहिल को मोबाइल देकर घर में फोन करने को कहा और रुपए मांगने के लिए कहा। साहिल ने अपने पिता को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी और रुपए तुरंत लाने को कहा। नहीं लाने पर आरोपियों द्वारा जान से मार देने की जानकारी दी। साहिल ने पिता को बताया कि आप लोग रुपए लेकर प्रतापपुर नाका पहुंचो। इसके बाद बदमाशों ने दोनों को साईं बाबा स्कूल के पीछे सरगवां ले गए। यहां भी मारपीट कर दोनों से रुपए मांगने लगे। इसके बाद साहिल ने अपने चाचा नसीम अंसारी को फोन कर पैसा व्यवस्था करने को बोला। इसके बाद बदमाशों ने दोनों को शिवधारी तालाब के पास ले गए। इसके बाद साहिल के चाचा का फोन आया और बताया कि तुम्हारी मां रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गई है। इसके बाद बदमाशों ने साहिल को छोड़ दिए। जबकि वश को अपने साथ रखे थे। आरोपियों के चंगुल से छुटने के बाद साहिल ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। साहिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अंकित ङ्क्षसह, अभिजित तिवारी, पोलो सिंह व अन्य के खिलाफ धारा 140(2) 3 (5) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …