जगदलपुर@अर्चना घोष हत्याकांड कीगुत्थी महज 48 घंटों में सुलझाई

Share

चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
जगदलपुर,06 जनवरी 2025 (ए)
। बस्तर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए करकापाल निवासी अर्चना घोष की हत्या के मामले को महज 48 घंटों में सुलझा लिया। 1 जनवरी 2025 को रात को अर्चना घोष की लाश उसके बेडरूम में पाई गई थी, जिससे यह मामला अंधे कत्ल जैसा प्रतीत हो रहा था। बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जांच टीम ने मामले को ंगंभीरता से लिया और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबरों की जांच कर आरोपियों की पहचान की।
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि मृतिका के घर में काम करने वाला ड्राइवर रोहित कश्यप ही इस हत्या का मास्टरमाइंड था। रोहित ने अपने तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। घटना के दिन रोहित ने मृतिका के घर में घुसकर लूट की योजना बनाई थी। जैसे ही मृतिका ने विरोध किया, उसे बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतिका के मोबाइल, जेवरात और नगदी लूट ली थी।पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में रोहित कश्यप, जोसेफ कश्यप, नीलू बघेल और पप्पू बघेल शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई संपत्ति बरामद की गई है, जिसमें सोने की कनौटी, चांदी के गहने, मृतिका का मोबाइल, दो मोटरसाइकिलें और 36,500 रुपये की नगदी शामिल हैं।


Share

Check Also

Share नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा …

Leave a Reply