हॉट मेटल बहकर आया बाहर, मचा हड़कंप…
दुर्ग,06 जनवरी 2025 (ए)। जिले के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-5 में हुए ब्लास्ट के बाद हॉट मेटल बाहर आ गया, जिससे क्षेत्र में जबरदस्त हड़कंप मच गया। यह घटना लगभग 2 बजे के आसपास ब्लास्ट फर्नेस के बॉटम एरिया में हुई, जहां करीब 12 से 15 फीट के क्षेत्र में फटने के बाद हॉट मेटल आसपास फैल गया। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन उत्पादन प्रभावित हुआ है और कार्यस्थल पर स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
घटना के तुरंत बाद, भिलाई स्टील प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जरूरी कदम उठाए। ब्लास्ट के साथ आग भी लग गई, जिससे हॉट मेटल फैल गया और उसे नियंत्रित करने के लिए बीएसपी की दमकल गाçड़यां मौके पर पहुंच गईं। स्थिति को काबू में करने के प्रयास लगातार जारी हैं। हॉट मेटल के बाहर आने के कारण आसपास के क्षेत्र में आग की लपटें तेज हो गईं, लेकिन घटनास्थल पर कर्मचारियों की सतर्कता और अधिकारियों के प्रयासों के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। भिलाई स्टील प्लांट के भीतर एक बार फिर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …