अंबिकापुर@वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन : एसपी

Share


अंबिकापुर,06 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। हर वर्ष सरगुजा पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से 36 वां सडक सुरक्षा माह 1 से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। पथ सुरक्षा-जीवन सुरक्षा अभियान अंतर्गत सडक सुरक्षा माह का उद्घाटन 6 जनवारी को पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल एवं नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
एसपी ने कहा कि वर्तमान समय में यातायात के नियमों का पालन कराने के साथ ही आम नागरिकों को जागरूक करना अति आवश्यक है। सडक सुरक्षा रथ यातायात जागरुकता के लिए महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। शहर की अधिकांश सडकें वर्तमान समय के हिसाब से सकरी हैं और यातायात का दबाव निरंतर बढ़ रहा है।
लापरवाह एवं तेज गति से वाहन चलाकर आमनागरिकों के जीवन को संकट में लाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर परिजनों को बुलाकर कड़ी समझाइश के साथ चालानी कार्रवाई की जा रही है। अमानक साइलेंसर के विरुद्ध जती एवं चालानी कार्रवाई की जा रही है। रिंग रोड में खड़े वाहनों के संबन्ध में ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं गैरेज संचालकों के साथ बैठक कर रिंग रोड को पार्किंग मुक्त बनाने के कार्रवाई की जाएगी।
जागरूकता लाने होंगे विविध कार्यक्रम
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘पथ सुरक्षा जीवन सुरक्षा’ अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्कूली बच्चों में जागरुकता, हेलमेट रैली, यातायात जागरुकता मैराथन, ऑटो, बस, ट्रक एवं अन्य भारी वाहनों के चालकों एवं परिचालकों के आंखों की जांच तथा लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किए जाएंगे।


Share

Check Also

एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव

Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …

Leave a Reply