अंबिकापुर,06 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। मजदूरी करने जा रही युवती से मोबाइल लूटने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सोनामती सिंह ग्राम भेलकच थाना रमकोला की रहने वाली है। वह शहर के गंगापुर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करती है। वह रविवार की सुबह मजदूरी करने पैदल महामाया मंदिर की ओर जा रही थी। जल रोड स्थित गुरुद्वारा के पास पहुंची ही थी कि प्रतिक्षा बस स्टैंड की तरफ से बाइक सवार दो युवक आए और युवती के हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। युवती मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संदीप यादव पिता कुंवर यादव उम्र 25 वर्ष कण्डोरा थाना कुनकुरी जिला जशपुर व ऋतिक कुमार पैंकरा पिता सुखन साय पैकरा उम्र 22 वर्ष साकिन बरटोली भागलपुर जशपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से लूटी गई मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक जत किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2), 3(5) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
