कोरबा,@स्वास्थ्य मंत्री ने समाज के नवयुवाओं से देश प्रदेश के विकास में योगदान देने का किया अपील

Share


कोरबा,05 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। जमनीपाली कोरबा के सीएसपीजीसीएल सीनियर क्लब में प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया) कलार समाज के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में आज छाीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलार समाज के गौरवशाली व यशपूर्ण इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज समाज के युवक युवती आईएएस, आईपीएस, राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी सभी क्षेत्रों में ऊंचे पदों में प्रतिष्ठित होकर समाज का नाम गौरवान्वित कर रहे है।
उन्होंने समाज के नवयुवाओं को देश प्रदेश के विकास में आगे बढ़कर योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाज के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हमारे समाज ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों से समाज के संगठन एवं उारोार विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कलार समाज का समृद्धशाली इतिहास रहा है। शुरुआत से ही देश के विकास में समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री देवांगन ने कहा कि समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की अगुवाई में कलार समाज और संगठित व मजबूत बनेगी। साथ ही विकास के नए राह पर आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, समाज प्रमुख एवं कार्यकारिणी समिति के नवनिर्वाचित सदस्य सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply