दंतेवाड़ा@ अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

Share

जवान भी शहीद,सीएम साय ने कहा-नक्सलवाद खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी
दंतेवाड़ा,05 जनवरी 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार जुट गई हैं। इसी क्रम में अबूझमाड़ में एक हजार से ज्यादा जवान सर्चिंग कर रहे हैं। सर्चिंग के दौरान ही नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 माओवादियों को भी मार गिराया है। वहीं, डीआरजी जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए हैं।सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से सभी नक्सलियों के शव और एके 47, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए हैं। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है। इस मठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग और बढ़ा दी गई है। शहीद जवान सन्नू कारम एक आत्मसमर्पित नक्सली थे। कुछ साल पहले ही उन्होंने नक्सलवाद छोड़ दिया था और पुलिस में भर्ती हुए थे, जहां उनकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा में हुई थी।जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात 4 जिले के 1 हजार जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके को घेर लिया था। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हुई। इस ऑपरेशन में
दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी और एसटीएफ की टीम को भेजा गया था। जवान अब
भी मौके पर ही मौजूद हैं। इस मुठभेड़ की पूरी जानकारी जवानों के लौटने के बाद ही पता चलेगाइस मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है। सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के शहीद होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं, और उसके खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी। नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply