पखांजूर@ नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट

Share


पखांजूर,05 जनवरी 2025 (ए)। मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे नक्सली अब बैकफूट पर आ गए हैं। तमाम बड़े लीडरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इससे नक्सली बौखला गए हैं और आम नागरिकों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब पंखाजूर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का है। जिस युवक की नक्सलियों ने हत्या की है, वह टेकामेटा गांव का रहने वाला था। नक्सलियों ने युवक से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। युवक की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply