प्रतापपुर@पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर प्रतापपुर में शोकसभा,दोषियों को फांसी की मांग

Share


प्रतापपुर,05 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। 1 जनवरी को बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या से गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है। इस घटना के विरोध और दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतापपुर संगठन ने मोमबत्ती जलाकर शोकसभा का आयोजन किया। इस दौरान सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
पत्रकार संघ की तीखी प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने इस घटना की तीखी निंदा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले लोकतंत्र पर हमला हैं। घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए उन्होंने फांसी की सजा की मांग की।
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
शोकसभा में सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें।
उपस्थित प्रमुख पत्रकार
इस शोकसभा में पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, राजेश गुप्ता, चंद्रिका कुशवाहा, दीपक चंद मित्तल, जीसान खान, मनीष गुप्ता, सोनू कश्यप, कौशलेन्द्र दुबे, हरि कुशवाहा,सहित निशांक शुक्ला, गौरव जयसवाल, पवन गुप्ता शामिल थे सभी ने इस घटना को लेकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर दोषियों को जल्द सजा नहीं दी गई और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं हुआ तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। यह शोकसभा न केवल दिवंगत पत्रकार के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर थी, बल्कि पत्रकार समुदाय के लिए सुरक्षा और न्याय की पुरजोर मांग का प्रतीक भी रही।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply