अम्बिकापुर@पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में मामूली वृद्धि पर ठंड से राहत नहीं

Share

अम्बिकापुर,05 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पिछले चार दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच शनिवार से न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की जा रही है। शनिवार व रविवार का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बताया जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उार से आ रही शुष्क हवाओं में हल्की बे्रक लही है। इस लिए दिन में ठंड से राहत महसूस किया जा रहा है। वहीं शाम होते ही कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण आने वाले दो से तीन दिनों में आसमान में बादलों की सक्रियता देखी जा सकती है। इससे तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। नए साल की शुरूआत से ही सरगुजा संभाग में शीतलहर पड़ रही थी। लोग ठंड से ठिठुर रहे थे। तापमान गिरकर 5.4 डिग्री तक पहुंच गया था। ठंड से दिन में भी राहत नहीं थी। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि होने से ठंड से मामूली राहत मिली है। तेज धूप निकलने से ठंड का असर दिन में कम रहा। वहीं शाम होते ही कनकनी ठंड शुरू हो जा रही है।पाट इलाकों में अभी भी कड़ाके की ठंड जारी है। सरगुजा के मैनपाट व बलरामपुर के सामरी पाट में ठंड से दिन में भी राहत नहीं है। वहीं अन्य क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड से हल्की राहत है। वहीं अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। अधिकतम तापमान बढक 26 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। इससे दिन में ठंड से राहत है।
चार दिनों का तापमान
दिनांक अधि. न्यू
5 जनवरी 26.0 6.3
4 जनवरी 25.0 6.2
3 जनवरी 23.9 5.4
2 जनवरी 23.5 5.4


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply