कुसमी,04 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। प्रदेश में शनिवार का दिन पत्रकारिता जगत को हिला देने वाला रहा क्योंकि बस्तर के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जगहन्य हत्या की खबर जब सामने आई तो जगह जगह पत्रकारो में शोक का माहौल निर्मित हो गया, बलरामपुर जिले के कुसमी बस स्टेंड में पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति के लिए मौन धारण किया, कुसमी थाना प्रभारी संत लाल आयाम भी शामिल हुए, गौरतलब है कि मुकेश चंद्राकर एक ऐसे पत्रकार थे जो कि अपने निर्भीक होकर अपनी खबरो को सामने लाते थे जिससे जानकारी शासन प्रशासन के साथ आम जनता को भी मिलती थी,लेकिन जो जानकारी उनकी हत्या को लेकर मिल रही है वह काफी गंभीर हैं भ्रष्टाचार की खबर उजागर करने को लेकर आरोपी ठेकदार ने बड़ी बेहरमी से उनकी हत्या करवा कर शव को छुपा दिया था,बहरहाल इस घटना ने बस्तर सरगुजा से लेकर प्रदेश भर के पत्रकार के बीच ग़म का माहौल निर्मित है,और अब यह जिम्मेदारी तो बनती हि है शासन प्रशासन पर बैठे जिम्मेदार लोगों के ऊपर की खबर को लेकर मुकेश की हत्या हुई है तो उसके आश्रित रहने वाले परिवार के लोगों की सहायता कर अपनी जिम्मेदारी निभाने की।
Check Also
एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न
Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …