प्रतापपुर,@दंतैल हाथी का उत्पात जारी

Share

प्रतापपुर,04 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत सोनगरा , बोझा , चंद्रपुर कोथारी व खड़गवां में नुकसान करने के बाद आज छठवें दिन शुक्रवार की रात में दन्तैल हाथी केंदली पारा बगड़ा के निवासी श्यामलाल पैंकरा आत्मज जेठू के एक भैंस व एक भैंसा को पटककर मार डाला व पडि़या को घायल कर दिया है. शुक्रवार की रात्रि जब ग्रामीण जान बगड़ा में सो रहे थे. तभी यह घटना घटित हुई. घटना के दूसरे दिन 11ः00 बजे वनरक्षक अमरनाथ रवि सर्वे करने आए व खाना पूर्ति कर चले गए ।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा हम लोगों का कोई सहायता नहीं किया जा रहा बल्कि एक वाहन हाथी मित्र दल को दे दिया गया है जो की सही ढंग से हाथी का लोकेशन तक नहीं बता पाते बल्कि उल्टा ग्रामीणों से फोन पर पता करते हैं कि हाथी किधर है। ऐसे लापरवाही से बगड़ा के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। समाचार लिखे जाने तक दन्तैल भरदा में अपने साथियों के साथ में है. लगातार हो रहे हमले से ग्रामीण रात में सोने से डर रहे हैं . हाथी के हमलो से जहां ग्रामीणों का जीवन संकट में है साथ ही उनके मवेशी और संपçा भी खतरे में है।
हाथी दल मौके पर नहीं पहुंचा. हाथी गश्ती वाहन भी नहीं पहुंचा था जिससे उन्हें पता नहीं चल पाया की हाथी इधर है और दुर्घटना हो गया. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को टॉर्च भी उपलध नहीं कराया जा रहा.
श्यामलाल कंवर
मृतक मवेशी का मालिक


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गतपात्र परिवारों का बनेगा पक्का मकान

Share आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण की अंतिम तिथि30 अप्रैल संवाददाता –अम्बिकापुर,15 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले …

Leave a Reply