खड़गवां@उधनापुर बांध के नहर लाइनिंग निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार

Share


करोड़ों की लागत से घटिया गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य
खड़गवां,04 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। उधनापुर में नहर लाइनिंग निर्माण कार्य लगभग तीन करोड़ पचास लाख की लागत से कार्य किया जा रहा है इस नहर लाइनिंग कार्य में कई तकनीकी पहलुओं को नजर अंदाज किया जा रहा है आलम यह है कि कार्य गुणवत्ता विहीन और प्रशासनिक मापदंडों का पालन न करते हुए नहर लाइनिंग का कार्य धड़ले से कराया जा रहा है ।
उधनापुर बांध से निकल रही नहर लाइनिंग का कार्य में काफी घटिया और गुणवत्ता विहीन और सामाग्री के माप और मानक पर निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है इस निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री सीमेंट छड़ बिना ब्रांडेड का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है और नहर लाइनिंग निर्माण कार्य में जिस मापदंडों और मानक के तहत कार्य किया जाना है वो नहीं किया जा रहा है निर्माण कार्य में ओवर साइज़ कि गिट्टी का जैसे 30 एम एम गिट्टी का उपयोग कर नहर लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर निर्माण से संबंधित किसी प्रकार का कोई सूचना पटल या बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे निर्माण से संबंधित ग्रामीणों कोई जानकारी प्राप्त हो रही है कि इस निर्माण कार्य की क्या लागत निर्माण कार्य कि दूरी मजदूरी दर निर्माण कार्य की समय अवधि आदि अंकित हो मगर इस निर्माण कार्य में किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं होने की जानकारी जलसंसाधन विभाग के निर्माण स्थल पर उपस्थित इंजिनियर से चाही तो उन्होंने ने कहा कि सूचना पटल निर्माण कार्य के बाद लगाया जाता है। इंजिनियर के निर्माण स्थल पर उपस्थित रहते हुए नहर लाइनिंग निर्माण कार्य में बांधे जा रहे छड़ की दूरी 50 सेंटीमीटर (20 इंच ) की दूरी में धड़ल्ले से बांधा जा रहा था जबकि नहर लाइनिंग निर्माण कार्य में छड़ बधाई की दूरी महज एक फुट (12 इंच ) बंधाई किया जाना विभाग के इस्टीमेट और नियम में है मगर स्थल पर उपस्थित इंजिनियर के सामने ठेकेदार के द्वारा धड़ल्ले विभागीय नियम और मापदंडों को दरकिनार कर 30 एम एम की गिट्टी से बेझिझक निर्माण कार्य को किया जा रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नहर लाइनिंग निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री गुणवत्ता युक्त नहीं है जबकि इससे पूर्व में भी नहर लाइनिंग कार्य किया गया था जो गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने के कारण उसे उखाड़ कर पुनः नव निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी लागत करोड़ो रुपए होने के बाद भी गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है। इसकी जांच कर गुणवत्ता युक्त जांच की मांग की है। इस संबंध में जलसंसाधन विभाग के एस डी ओ से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मैं बाहर आया हूं आने के बाद आकर निरीक्षण कर कुछ बता पाऊंगा।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply