- सात नेताओं ने की थी दावेदारी,तीन नेताओं का नाम पैनल में था शामिल,पहली बार दिल्ली से लगी नाम पर अंतिम मोहर, देवेन्द्र तिवारी की संभावना ज्यादा,रेवा यादव भी हैं कतार में…
- सात नेताओं ने की थी दावेदारी,तीन नेताओं का नाम पैनल में
कोरिया,04 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व के तहत कोरिया जिले को नया जिलाध्यक्ष कल यानि सोमवार को मिलेगा, पिछले माह भर से चल रहे उठापटक के बीच नए जिलाध्यक्ष के नाम पर अंतिम मुहर पहली बार दिल्ली में लगाई गई है, प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के कारण इस बार पार्टी के जिलाध्यक्ष को लेकर हर वर्ग में उत्सुकता देखी जा रही है। कोरिया जिले में जिलाध्यक्ष बनने को लेकर पिछले दिनो आयोजित बैठक में सात नेताओं ने दावेदारी की थी,जिसके बाद तीन नाम का पैनल प्रदेश नेतृत्व द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा गया था। जिलाध्यक्ष के नाम का फैसला तो कल होगा ही लेकिन इसके पहले कयासों का दौर लगातार जारी है,ज्यादा संभावना है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नाम पर ही अंतिम मुहर संगठन ने लगाई है, हलांकि विधायक भैयालाल राजवाड़े ने अपने पूर्व प्रतिनिधी रेवा यादव के लिए भी काफी प्रयास किया है। कल भाजपा जिला कार्यालय में चुनाव अधिकारी विधायक प्रबोध मिंज की मौजूदगी में नाम का लिफाफा खोला जाएगा और बाकी औपचाकिता पूरी की जाएगी।
देवेन्द्र की संभावना ज्यादा, रेवा भी रेस में
प्रदेश संगठन द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व को तीन नाम का पैनल भेजा गया था,जैसा की सूत्रों का कहना है। इन तीन नाम में से एक नाम पर अंतिम मुहर लगाकर लिफाफा भेजा गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी को भाजपा का नया जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है,क्योंकि वे लंबे समय से संगठन कार्य के अनुभवी है,प्रदेश स्तरीय संगठन नेताओं से मधुर संबंध होने का फायदा भी उन्हे मिल सकता है। सूत्रों का दावा है कि पिछले दिनो जब जिला भाजपा कार्यालय में बैठक कर रायशुमारी की जा रही थी उस दौरान भी ज्यादा संख्या में पदाधिकारियो ने देवेन्द्र तिवारी को अध्यक्ष बनाने की वकालत की थी। जिसके बाद अन्य नेताओं की दावेदार भी हल्की हो गई थी। पिछले सप्ताह भर से इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर भाजपा का जिलाध्यक्ष कौन बन रहा है, संभावनाओ और चर्चा पर यदि गौर किया जाए तो यह प्रतीत होता है कि जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी अन्य नेताओं पर काफी भारी हैं, और संभावना है कि उनके नाम पर ही अंतिम मुहर संगठन ने लगाई है इसका खुलासा कल सोमवार को जाएगा वही विधायक भैयालाल राजवाड़े ने भी अपने पूर्व प्रतिनिधी रेवा यादव को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए काफी मेहनत किया है। जिला महामंत्री पंकज गुप्ता भी लंबे समय से पार्टी संगठन का काम कर रहे हैं लेकिन उनके नाम पर मुहर लगी है इसकी संभावना काफी कम है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस बार देवेन्द्र तिवारी को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है इसके लिए एक दिन का इंतजार और करना होगा।
सात नेताओं ने की थी दावेदारी, उम्र सीमा के कारण कई नेताओं की टूटी उम्मीद
संगठन महापर्व के तहत भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अच्छी खासी तैयारी की है, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और इसके बाद अंतिम में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस बार नया फार्मूला लागू करते हुए उम्र का बंधन भी कर दिया है। जिसके तहत 45 वर्ष आयु तक के कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष की श्रेणी में रखा गया था, 45 से 60 वर्ष आयु तक के नेताओं को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा रही है। इसी कड़¸ी में पिछले दिनों जिला भाजपा कार्यालय में बैठक रखी गई थी जिसमे जिला चुनाव अधिकारी विधायक प्रबोध मिंज के सामने सात नेताओं ने जिलाध्यक्ष बनने के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी,इनमें लक्ष्मण राजवाड़े,शैलैष शिवहरे,देवेन्द्र तिवारी, पंकज गुप्ता, रेवा यादव,कमलेश यादव और विनोद साहू शामिल थे बाद में चुनाव अधिकारी ने पात्र नेताओं ने वन टू वन चर्चा कर उनकी पसंद पूछा था,और उस रिपोर्ट को प्रदेष नेतृत्व को सौंप दिया गया था। बाद में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा तीन नाम का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा गया था और इस संबंध में दिल्ली में भी बैठक रखी गई थी जिसमें प्रदेष के प्रमुख नेता शामिल हुए थे। जिलाध्यक्ष हेतु उम्र सीमा 60 वर्ष किए जाने के कारण कई नेता जो इस पद का ख्वाब देख रहे थे उन्हे जोरदार झटका लगा था।
दिल्ली से आया नाम का बंद लिफाफा
भाजपा सूत्रो का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों में नया जिलाध्यक्ष बनाया जा रहा है इसके लिए दिल्ली में नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश शुक्रवार को बंद लिफाफा लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे जहां कोर कमेटी की बैठक लेकर जिलों में बैठक की तिथि निर्धारित की गई है। सूत्रो का कहना है कि कोरिया जिले में कल 6 जनवरी सोमवार को बैठक रखी गई है जिसमें बंद लिफाफा लेकर चुनाव अधिकारी प्रबोध मिंज पहुंचेंगे और सभी के समक्ष लिफाफा खोलकर नाम का ऐलान किया जाएगा जिसके बाद निर्धारित प्रकिया का पालन कर नामांकन आदि की कार्यवाही होगी।