अम्बिकापुर@लायंस क्लब अम्बिकापुर द्वारा ठिठुरते लोगों को कम्बल ओढ़ाये गए…

Share

अम्बिकापुर,04 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। लायंस क्लब अम्बिकापुर सरगुजा द्वारा विगत कई वर्षोँ की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन पर 31 दिसम्बर की रात्रि में कंबल ओढ़ाने का कार्यक्रम आयोजीत किया गया साथ ही शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सेक्युरिटी गार्ड का कार्य करने वाले सेक्युरिटी गार्डों को भी सम्मानित कर शाल और कम्बल प्रदान किया गया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रामानुजगंज रोड, प्रतापपुर रोड, मिशन हॉस्पिटल,आकाशवाणी चौक,पी.जी. कालेज के सामने,कोर्ट के सामने खुले आसमान के नीचे सोये हुए लोगोंको, सदर रोड, ब्रह्म रोड, संजीवनी हॉस्पिटल के पास रैनबसेरा में,हॉस्पिटल रोड में कम्बल वितरित किये गए । कार्यक्रम का समापन लेज़र हॉस्पिटल में सेक्युरिटी गार्ड के सम्मान के साथ किया गया और परस्पर नववर्ष पर बधाइयां दी गई ।
इस अवसरपर लायंस इंटरनेशनल गवर्नर 2011-12 डॉ जी डी सिंह ,एल.पी गुप्ता,जोन चेयरमैन अनिल शुक्ला,अनुजकुमार सिंह,बिजेन्द्र पाठक, डॉ. यशवर्द्धन सिंह, पंकज अग्रवाल, पी.के.गोयल,दीपक अग्रवाल नरेश अग्रवाल आदि सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply