- क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
- संजीवनी बनी डायल 112
लखनपुर, 04 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट शराब पीकर वाहन चलाना लोगों को भारी पड़ रहा है आए दिन सड़क दुर्घटनाओ में वृद्धि देखने को मिल रही है। खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस प्रशासन के द्वारा बीच-बीच में यातायात नियमों का पालन करते हुए बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने शराब पीकर वाहन न चलने ,तीन सवारी न बैठाने, धीमी गति से वाहन चलने तथा यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। परंतु लखनपुर क्षेत्र में बिना हेलमेट शराब के नशे में धुत बाइक सवार तीन सवारी बैठाकर फर्राटे से सड़कों पर वाहन चलाते नजर आते हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें। लखनपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर भी किया गया है। नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर सुमन पेट्रोलियम के समीप सड़क किनारे खड़े पिकअप के पीछे बाइक सवार जा टकराये घटना में मदनपुर मलगांव निवासी बाइक सवार युवक जय सिंह का पैर टूट गया जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं दूसरी घटना एनएच 130 स्टेट बैंक ऑफ़ लखनपुर के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे जिसमें गीता राजवाड़े ग्राम गोरता और विपिन ग्राम निमहा निवासी घायल हुए लखनपुर अस्पताल में उपचार उपरांत अपने घर लौटे।
वहीं तीसरी घटना बगदरी से सामने आई जहां बाइक सवारों में राहगीर युवक को जोरदार ठोकर मार दी। जो सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पर डायल 112 के आरक्षक रमाशंकर चालक हर्ष मानिकपुरी मौके पर पहुंची और घायल संजू राजवाड़े को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लेकर आए सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटे आई थी। लखनपुर अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वही चौथी घटना में ग्राम बेलदगी की है सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को तेज रफ्तार बाइक सवारो ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें दो लोग घायल हो गए जो उपचार के बाद अपने गृह ग्राम बेलदगी लौटे। सभी घायलों को एक के बाद एक डायल 112 टीम के द्वारा उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया था। सभी घटनाएं 2 घंटे के भीतर की हैं और चार अलग-अलग स्थान से डायल 112 टीम सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को समय रहते उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंचती। जहां घायलों को सही समय पर प्राथमिक उपचार मिल सका।