सूरजपुर,@पुलिस ने हैवी वाहन चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी

Share


ट्रैफिक नियमों का पालन करने से होगी जान-माल की सुरक्षा
सूरजपुर,03 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिलेवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ थी हैवी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराकर उसका पालन करने की हिदायत देने के निर्देश दिए है। निर्देश के परिपालन में शुक्रवार, 03 जनवरी को चौकी प्रभारी खड़गवां के द्वारा जगन्नाथपुर महान-3 खदान में कोयला परिवहन कर रहे हैवी वाहन चालकों व मौजूद वर्करों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
इस दौरान चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल ने खदान में मौजूद 400 वाहन चालकों व खदान में मौजूद वर्करों को बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाए, वाहन चलाने के दौरान मोबाईल का उपयोग न करें, वाहन की हेड लाईट व इंडिकेटर ठीक काम कर रही है या नहीं उसे नियमित चेक करें, मालवाहक वाहन में कभी को सवारी न बैठाये, कोयला परिवहन करते समय कोयला को तिरपाल से कवर कर परिवहन करें, ओवर स्पीडिंग से बचें क्योंकि ओवर स्पीडिंग से रोड एक्सिडेंट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, निर्धारित स्पीड लिमिट का पालन कर सावधानी से वाहन चलाए। दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्यक करें, तीन सवारी कभी न चले। चौकी प्रभारी ने प्रमुखता से कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो जान-माल के नुकसान से बचा जा सकता है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply