- PMGSY कोरिया कार्यालय की तस्वीर आई सामने
- कलेक्टर कोरिया ने जहां बधाई संदेशों सहित किसी भी आयोजन से बनाई थी दूरी वहीं पीएमजीएसवाई कार्यालय की तस्वीर ने सभी को चौंकाया
- कलेक्टर कोरिया का 1 जनवरी को ही था जन्मदिवस,पदोन्नति का भी आदेश उसी रात हुआ था जारी,फिर भी उन्होंने नहीं मनाया उत्साह नहीं स्वीकार की बधाई…
-जिला प्रतिनिधि-
बैकुंठपुर,03 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। राजकीय शोक के समय में कोरिया जिले में एक कार्यालय में उत्साह का माहौल देखा गया और उत्साह आयोजन मनाया गया जबकि इस दौरान ऐसा आयोजन प्रतिबंधित था। यह कार्यालय पीएमजीएसवाई का कार्यालय था जहां नववर्ष उत्साह आयोजन कार्यालय में किया गया वह भी तब जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर प्रदेश सरकार की तरफ से राजकीय शोक का ऐलान था और कहीं भी शासकीय कार्यालयों में कोई भी मनोरंजक आयोजन उत्साह आयोजन प्रतिबंधित थे।
वैसे कोरिया जिले में कलेक्टर ने खुद ऐसे आयोजनों से परहेज कर रखा था और उन्होंने खुद को नववर्ष आयोजनों साथ ही बधाई संदेशों से जो उनकी पदोन्नति संबद्ध में मिलनी थी से दूर रखा था। जिले की मुखिया की भी परवाह नहीं की पीएमजीएसवाई कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने और उन्होंने नववर्ष उत्साह आयोजन की विधिवत घोषणा की आमंत्रण बांटा और फिर आयोजन किया। वैसे पीएमजीएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर का पहली बार सुर्खियों में आया है वहीं उसकी कारस्तानी छिपी नहीं है कि कैसे वहां शासकीय निर्देशों को लेकर नहीं मानने की स्थिति रहती है। पीएमजीएसवाई कार्यालय है तो जिला कार्यालय लेकिन उसका अन्यत्र होना ही वहां की मनमानी का कारण बना हुआ है बताया जाता है कि वहां का नववर्ष उत्साह आयोजन ठेकेदारों की तरफ से आयोजित था जिसके लिए ठेकेदारों से साथ ही सरपंचों से भारी भरकम राशि नववर्ष आयोजन के लिए वसूली गई थी और जिसका काफी दबाव था जैसा बताया जा रहा है। वसूली के बाद का आयोजन भी वृहद था जिसमें यह भी ध्यान नहीं रखा गया कि राजकीय शोक का समय है और वसूली राशि में से कुछ खर्च कर आयोजन हुआ वहीं शेष का बंदरबाट हुआ।