अंबिकापुर,@कोलकाता से बाइक से चिरमिरी जा रहे युवक की हादसे में मौत

Share

अंबिकापुर, 03 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोलकाता के दो युवक को सोशल मीडिया के दोस्त से मिलने का ऐसा जुनून था 700 किमी का सफर बाइक से ही तय कर दिया। दोनों 31 दिसंबर की रात को कोलकाता से चिरमिरी जाने निकले थे। कडकड़ाती ठंड में 16 घंटे का सफर कर 1 जनवारी की शाम 4.30 बजे अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग स्थित चुलकी घाट के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शेख सोहम हुसैन पिता शेख मुजमील उम्र 20 वर्ष व राजा उर्फ सोहेल दोनों दोस्त थे। दोनों कोलकाता हावड़ा पश्चिमबंगाल के रहने वाले थे। इन दोनों युवकों की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से चिरमिरी निवासी एक युवक से हुई थी। सोहम व राजा दोनों सोशल मीडिया के दोस्त से मिलने का निणर्य लिया। दोनों पलान कर 31 दिसंबर की रात करीब 12 बजे बाइक से ही चिरमिरी के लिए निकल पड़े। कडकड़ाती ठंड में दिन-रात 16 घंटे बाइक चलाकर 1 जनवारी की शाम करीब 4.30 बजे अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग स्थित चुलकी घाट के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान 2 जनवरी की सुबह शेख सोहम हुसेन की मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply