अंबिकापुर, 03 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। तीन माह पूर्व एक ग्रामीण ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट व जातीगत गाली गलौज किया था। बीट गार्ड ने मामले की रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाना में दर्ज कराई थी। आरोपी पिछले तीन माह से फरार चल रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मदनेश्वर प्रसाद पैकरा अंबिकापुर के बकना खुर्द का रहने वाला है। वह वन विभाग कमलेश्वरपुर में कार्यरत है। 21 सितंबर को कर्मचारी वन रक्षक बीट नागांडांड जयनाथ पन्ना व बिसरपानी के चौकीदार के साथ वन भ्रमण पर निकला था। गांव भुडुपानी पारा के जंगल में एक साल का पेड़ कटा हुआ था। वन कर्मचारी उक्त लकड़ी नाम जोक कर रहे थे। ग्राम बिसरपानी के नरेश यादव एवं अन्य आए और मदनेश्वर व अन्य कर्मचारियें के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। नरेश यादव ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए टांगी के बेंट से मारपीट किया था। मनदेश्वर ने मामले की रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाना में दर्ज कराई थी। तब से आरोपी फरार चल रहा था। मामले में पुलिस ने 2 जनवारी को आरोपी नरेश यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा धारा 296, 351(2), 121(1), 132, 221, 324, 3(5) व एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2) (1) (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
