मुंबई ,02 जनवरी 2025 (ए) । केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अपने ही डिप्टी एसपी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई सीबीआई की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत की गई है. आरोपी पर जांच के दायरे में आने वाले व्यक्तियों से अनुचित लाभ लेने और रिश्वत की रकम को छुपाने का आरोप है। सीबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति (02 जनवरी, 2025) के अनुसार, मामला सीबीआई ने अपने ही अधिकारी पर केस दर्ज किया; 20 स्थानों पर छापेमारी, 55 लाख रुपये नकद बरामद शीर्षक के तहत दर्ज किया गया।
Check Also
कोलकाता@ कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बॉडी पर मिला 4 लोगों का डीएनए
Share वकील बोले सीबीआईने फिंगरप्रिंट तक मैच नहीं किए…कोलकाता,12 जनवरी 2025 (ए)। आरजी कर मेडिकल …