अजमेर@ अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे के बीच नरेंद्र मोदी चढ़ाएंगे चादर

Share

अजमेर,02 जनवरी 2025 (ए) । अजमेर में शिव मंदिर होने के दावे के बीच ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार चादर चढ़ाएंगे, जिसे केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू लेकर जाएंगे। रिजिजू शनिवार 4 जनवरी को सुबह 7:15 बजे जयपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से अजमेर जाएंगे। क्करू सुबह 11 बजे दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाने की रस्म होगी। इस दौरान रिजिजू दरगाह के वेब पोर्टल और ‘गरीब नवाज’ मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ करेंगे।


Share

Check Also

कोलकाता@ कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बॉडी पर मिला 4 लोगों का डीएनए

Share वकील बोले सीबीआईने फिंगरप्रिंट तक मैच नहीं किए…कोलकाता,12 जनवरी 2025 (ए)। आरजी कर मेडिकल …

Leave a Reply